मोदी सरकार की आखिरी बजट की नाकामी ढकने अर्जुन मेघवाल झूठ बोलने छत्तीसगढ़ आये
मोदी सरकार को रिलायंस की 5जी की चिंता लेकिन गरीब की आटा की चिंता नहीं*
*
रायपुर/5फरवरी2023/केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा देश की जनता के सामने जो बजट रखी गई है उसमें जनता की भलाई कहीं नजर नहीं आ रही है इस बजट से ना तो बेरोजगारी दूर होगा ना महंगाई कम होगी ना किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। अमृत काल में देश की जनता मोदी की महंगाई काल की मार को झेल रही है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने जो एक मजबूत भारत का निर्माण किया था उस भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम मोदी सरकार ने 9 साल में किया है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी 2 के आखिरी बजट के बाद भाजपा का जनविरोधी चरित्र जनता के बीच उजागर हो गया है मोदी भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ-साफ दिख रहा है बज...