Friday, March 29

टाटामारी में लाखो राशि में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कच्ची सड़क मार्ग पर गिट्टी डालकर शिकायत में लीपापोती करने का प्रयास जारी

केशकाल – आज 14 दिसंबर सुबह 9.15 बजे दो ट्रक गिट्टी भरकर गोठान टाटामारी – (कृष्णकुंज) से टाटामारी जाने वाले मार्ग पर पंहुचा ! गिट्टी लेकर आये 2 ट्रक  CG08 AH 7811 व CG05 AH 3577 में गिट्टी डम्प उतरवाने का काम करवाया 

उल्लेखनीय है कि जिला खनिज न्यास निधि जिला कोंडागांव से कांक्रीट सडक बनाने प्रदत्त धनराशि वन विभाग को दिया गया है । बगैर प्राप्त राशि को काम करवाये धनराशि निकालकर गबन कर लिया गया था । प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री संजय शुक्ला के केशकाल टाटामारी आगमन पर उन्हे और उसके बाद कलेक्टर जिला कोंडागांव के नाम ज्ञापन केशकाल के कुछ प्रभुद्द्जन द्वारा केशकाल अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के माध्यम से लिखित  शिकायत पत्र प्रदान करके जिला कलेक्टर कार्यालय-कोंडागांव  सेप्रदत्त जिला खनिज न्यास निधि के सदुपयोगिता की जांच कराने का निवेदन करने तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा एक जांच समिति गठित कर देने के बाद वन विभाग के द्वारा जिन कार्यों को बगैर करवाये ही धनराशि आहरंण कर लिया गया था उन्हे आनन फानन आरंभ करवाकर अपने द्वारा किये गये गडबडी पर पर्दा डालने की कवायद किया जा रहा है मुख्यंमत्री छ.ग. शासन का टाटामारी केशकाल आगमन दौरान भी भंगाराम रोड से टाटामारी कृष्ण कुञ्ज सड़क मार्ग को सी.सी. रोड बनाये बगैर छोड़ दिया गया था जिस पर शिकायत उपरांत मामले की  भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो को बचाने के नियत से कच्चा रोड पर गिट्टी गिराकर सी.सी. रोड बनाने का शुरुवात किया जा रहा है जबकि इस निर्माण कार्य के नाम से पहले ही राशि आहरण हो चूका है जो चर्चा का विषय बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *