Thursday, March 28

केशकाल थाना में दो अलग-अलग घटना में अपराधिक मामला कायम पुलिस जांच मे जुटी

पहला घटना में बाईक सवार को टक ने ठोकर मारने व युवा का मृत्यु पिता गंम्भीर रुप से घायल व दुसरे घटना में रात में कुआं में गिरने से युवक की मृत्यु

केशकाल- पुलिस थाना अंर्तगत NH-30  मेमन पेट्रोल पंप के सामने ग्राम सिंगनपुर में घटना दिनांक 12/12/2022 जगदलपुर से लोहा गिटटी भर कर रायपुर तरफ जा रही ट्रक क्रमांक CG18 H 1707 ने बाइक सवार को बचाते हुए ठोकर मारते हुए पलट गए जिस पर बाईक सवार युवक फूलसिंग नरेटी पिता मंगल राम नरेटी उम्र 28 वर्ष ग्राम निवासी रांधा का घटना स्थल पर मृत्यु हुआ मृतक के पिता मंगल राम नरेटी उम्र 50 वर्ष है, जो बाईक के पीछे बैठे सवार व्यक्ति के सिर में गम्भीर चोट लगने पर गम्भीर रूप से घायल मंगल राम वट्टी को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए केशकाल से जिला अस्पताल कांकेर रिफर किया गया इस घटना के उपरान्त दुसरी घटना में दिनांक 12/12/2022 को रात्रि केशकाल थाना अन्तर्गत ग्राम आंवरी के जंगल में रात्रि में एक युवक भागते हुए गहरे कुएं के पानी में गिर जाने से विक्रांत पिता अजित दास उम्र 40 वर्ष निवासी सिंगनपुर का दर्दनाक मृत्यु हुआ पहला घटना में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 153/22 धारा 279, 337, 304(a) भातरीय दण्ड विधान कायम करते हए जाँच विवेचना किया जा रहा है इसी प्रकार कुएं से मृत्यु होने वाले घटना में पुलिस थाना केशकाल में मर्ग क्रमांक 94/22 धारा 174 कायम करते हुए जाँच विवेचना किया जा रहा है। थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक व बाइक टक्कर में ट्रक चालक भी घायल हुआ था जिन्हें केशकाल अस्पताल जारी रहा विशवस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुएं में डूबकर मृत्यु होने वाले युवक अपने साथियों के साथ आंवरी जंगल में रात्रि के अंधेरे में शायद जुआ खेल रहे थे उसी समय में बाईक के अवाज सुनकर पुलिस के डर से रात्रि में भगने के चलते नजदीक कुएं में जाकर गिरने से मृत्यु की चर्चा जोरों पर है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल ने दी दोनों घटना में थाना में अलग अलग मामला कायम करते हुए शव के पंचनामा उपरांत पी.एम. के बाद शव को परिवारजनों को सौपा गया दोनों मामले में पुलिस जाँच में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *