Thursday, March 28

कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत काला गेहूं का किया गया फसल प्रदर्शन

कांकेर। कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत रबी फसल प्रदर्शन हेतू-काला गेहूं (किस्म-नावी), चारामा खैरखेड़ा, लखनपुरी, गिरहोला, आरोद में कृषक उदयराम सॉरी, कौशल सिन्हा, दिलीप तारम, रामेश्वरी, भूपेंद्र शर्मा के यहां 15 एकड़ में काला गेहूं का फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया है।   जिसमें काला गेहूं के साथ-साथ सरसों का अंतरवर्ती खेती किया जा रहा है यह काला गेहूं में औषधि गुण प्रचुर मात्रा में होता है इसमें हार्ट अटैक, कैंसर, शुगर, मानसिक तनाव जैसे लोगों के लिए काफी लाभदायक है औषधि गुणों से परिपूर्ण होने के कारण बाजार में इसकी काफी कीमत है। इस अवसर पर जिले से संगीता राय डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा, ब्लॉक से राजकुमार सिन्हा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चारामा, देवेंद्र कुंजाम, गोपाल कृष्ण (असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा), पुष्प लता कुंजाम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *