Friday, March 29

पत्रकारों के पहल के बाद दिव्यांग  मंजू रजक को मिला चार माह का पैंशन राशि

केशकाल । केशकाल जनपद पंचायत के ग्राम कोरकोटी के मंजू रजक को अंतत: सरपंच सचिव के द्वारा उसके घर पंहुचकर 4 माह का सामाजिक सुरक्षा पैंशन 2000/प्रदान किया गया। उल्लेखनिय है कि 80% दिव्यांग  मंजू रजक का सामाजिक सुरक्षा पैंशन जुलाई -2022 में ही स्वीकृत हो गया था पर संबधितों के उपेक्षापूर्ण रवैय्या के चलते मंजू रजक को पैंशन मिलना आरंभ नहीं हो पाया था । जब पत्रकारों ने समाचार प्रकाशित कर ध्यान आकर्षित किया तब जिला प्रशासन द्वारा बडी संवेदना से लेकर गंभीरता से ध्यान दिया गया और केशकाल जनपद से जानकारी मंगवाया गया। जिसके  फलस्वरूप जनपद पंचायत केशकाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उप संचालक समाज कल्यांण विभाग जिला कोंडागांव को पत्र क्र./57/स.क./शिका./2023 केशकाल दिनांक 4/1/2023 प्रेषित कर नि:शक्त पैंशन भुगतान के संबध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने बाबत भेजकर यह जानकारी दिया गया की सरपंच /सचिव के द्वारा पैंशन स्वीकृत होने उपरांत दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया | इसलिये ग्राम पंचायत के पैंशन मद के खाता में माह जुलाई 2022से माह अक्टूबर तक कुल चार माह का की राशि 2000/(दो हजार रूपया) मात्र जमा की गई है | उक्त राशि को संबधित को अतिशीघ्र भुगतान करने निर्देशित किया गया है । जिसके बाद 5 जनवरी को सरपंच एवं सचिव ने मंजू रजक के घर मे पंहुचकर चार माह का पैंशन पैसा 2000/ मंजू के माता पिता परिवारजन के उपस्थिती मे दिया गया । लंबे इंतजार के बाद मंजू रजक को चार माह की  पैंशन राशि सचिव सरपंच द्वारा घर में पहुंचाकर पेंशन राशि भुगतान किया गया राशि मिलने से मंजू रजक तथा उसके माता पिता परिवारजन ने खुशी जाहिर करते सरपंच सचिव सहित पत्रकारों एवं संबधित कर्मचारियों अधिकारियों को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *