Thursday, April 18

कांकेर एवं गोविंदपुर वार्षिक मेला हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित मेला में कोविड-19 नियमों का पालन करने बनी सहमति

उत्तर बस्तर कांकेर 05 जनवरी 2023 :-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांकेर एवं गोविंदपुर वार्षिक मेला का आयोजन करने अपर कलेक्टर एस. अहिरवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने मेला स्थल में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए पंडाल, कुर्सी, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने हेतु नगरपालिका परिषद कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है। कांकेर एवं गोविंदपुर मेला स्थल में कंट्रोल रूम स्थापित की जायेगी, जिसमें नगरपालिका कांकेर, ग्राम पंचायत गोविन्दपुर, पुलिस सहायता केन्द्र तथा अस्पताल इत्यादि का दूरभाष नंबर प्रदर्षित किया जायेगा। कांकेर एवं गोविंदपुर मेला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल एवं यातायात की व्यवस्था करने तथा मेला स्थलों पर अस्थाई पुलिस चौकी की व्यवस्था एवं वायरलेस सेट्स, रोजनामचा पंजी संधारित करने के लिए निर्देश दिये गये। मेला के दौरान यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए चौक-चौराहों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने मजिस्ट्रियल ड्यूटी, लाईट व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा की व्यवस्था, फायर बिग्रेड एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मिठाइयों की जांच, देव स्थलों में पूजा व्यवस्था, मेला भाठा की साफ-सफाई, दुकान आबंटन इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सरपंच गोविंदपुर सतरूपा कांगे, उप सरपंच डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद बागेश्वर उइके, विजयलक्ष्मी कौशिक, अभिषेक सोनी, भुवन शोरी, अनुराग उपाध्याय, एस कांगे, खिलावन प्रसाद, शत्रुघन नाग, जयामनी, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, नगरपालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेष यादव, जनपद सीईओ अष्वनी यादव, कार्यपालन अभियंता विद्युत एस.के. किन्डो, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. मरकाम, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एन.क.े चौहान सिविल सर्जन डॉ. संजय बसाक, डॉ. आई.के.सोम, पुलिस विभाग के कुलदीप राय एवं नवल किशोर यादव सहित मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *