Thursday, April 25

*गुजरात की जीत मोदी सरकार के प्रति विश्वास,हिमाचल में कांग्रेस का वोटिंग प्रतिशत घटा, जहाँ पर भ्रष्टाचार होगा वहां ईडी कार्रवाई करेगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

 

रायपुर 09 दिसम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज पत्रकार वार्ता की। उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के विषय पर अपनी बात रखते हुए गुजरात में आये निर्णय को ऐतिहासिक जीत बताया और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है इसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है, उनके आदर्शों से 27 साल के बाद भी एक विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतना ऐतिहासिक विजय का परिणाम है। इसके साथ ही उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी के प्रति शुभकामनायें व्यक्त कीं। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का परिणाम सबसे खराब माना गया है जो लगातार गिरता ही जा रहा है|
हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई मगर वोट का प्रतिशत 0.9% ही रहा। इसके साथ ही भानूप्रतापपुर उपचुनाव में विजय प्राप्त करने पर सावित्री मंडावी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस ने षड्यंत्र तैयार किया जिसमे हमारे प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को फंसाया गया, इसी षड्यंत्र के कारण हम चुनाव जीत पाने में असफल हुए इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके लगन और मेहनत से वोटों का प्रतिशत भी बढ़ा।
ईडी मामले पर पत्रकारों का जवाब देते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि जहाँ पर भ्रष्टाचार होगा वहां ईडी कार्रवाई करेगी, प्रदेश में जितना भ्रष्टाचार हो रहा है, जिनके भी हाथ और चेहरे कोयले की कालिख से रचे हुए हैं वह न्यायिक प्रक्रिया से बच नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *