Friday, March 29

गुरुकुल के हिंदी शिक्षक डॉ. विजय कुमार शाही मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी में सम्मानित

कवर्धा/ जिले की सुप्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल के हिंदी शिक्षक डॉ. विजय कुमार शाही भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी (21-22 जनवरी, 2023 ) में अंशग्रहण किया। संगोष्ठी का आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंडियन कल्चरल सेंटर कुआलालंपुर,हाई कमीशन ऑफ इंडिया (मलेशिया)तथा साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन नई दिल्ली भारत के तत्वावधान में हुआ।इसमें भारत सहित अन्य देशों के हिंदी साहित्यकार , विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव ,शिक्षाविद तथा केंद्रीय हिंदी निदेशालय के अधिकारी गण ने अंशग्रहण किया। मुख्य अतिथि डॉ.मनीमारन सुब्रमण्यम प्रोफेसर,मलाया विश्वविद्यालय, कुआलालंपुर, मलेशिया तथा सम्मानित अतिथि श्रीमती रम्या हिरियनैय्याह निर्देशक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंडियन कल्चरल सेंटर कुआलालंपुर मलेशिया के सान्निध्य में भारत एवं मलेशिया के सांस्कृतिक संबंध पर तथा हिंदी संवर्धन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी मे डॉ. विजय कुमार शाही को ‘भारत मलेशिया गौरव सम्मान ‘से सम्मानित किया गया।संगोष्ठी में डॉ.विजय कुमार शाही ‘भारतीय संस्कृति का वैश्विक रूप’ शीर्षक शोध पत्र का वाचन किया, जो विद्वानों द्वारा प्रशंसित हुआ।संगोष्ठी में आयोजित ‘काव्य संध्या’ में स्वरचित कविता पाठ कर डॉ शाही ने सबकी वाहवाही लूटी।इस संगोष्ठी में डॉ विजय कुमार शाही द्वारा संपादित शोधपरक पुस्तक ‘भारत की सांस्कृतिक चेतना’ का विमोचन अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया।ज्ञातव्य है कि डॉक्टर शाही सुप्रसिद्ध शिक्षक,लेखक तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता हैं। पच्चीस वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे डॉक्टर शाही की पच्चीस पुस्तकें प्रकाशित हैं। इन्होंने सात छत्तीसगढ़ी फिल्मों सहित दो शॉर्ट फिल्म एवं एक अलबम में अभिनय किया है।डॉक्टर शाही की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अतुल देशलहरा, कोषाध्यक्ष संतोष बोथरा, प्राचार्य जगदीश सांखला तथा उप प्राचार्या सोनाली पात्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *