Thursday, March 28

भारत न्यूज़ीलैंड के बीच मैच 21 ,को ऑनलाइन टिकट 11 से मिलेगी , छात्रों को 300 रुपये में मिलेगी टिकट

। रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर प्रदेश क्रिकेट संघ ने काफी तैयारी की है । आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जायेगी । लेकर आज छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । आयोजन समिति के सदस्य विजय शाह ने बताया कि 11 तारीख को शाम 4 बजे से ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो जायगा । ऑनलाइन टिकट Paytm के माध्यम से मिलेगी ।शुरू के तीन दिन बुक किये गए टिकट पर घर पहुंच सेवा उपलब्ध होगी । उन्होंने बताया कि स्टूडेंट को 300 रुपये की दर से टिकट दी जाएगी करीब 1500 स्टूडेंट्स को ही टिकट दी जायेगी और ऑफलाइन टिकट ही मिलेगा । टिकट RDCA में ही मिलेगा । अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि Rdca में टिकट काउंटर बनाये गए हैं । जिनमें 500,1000,1250, 1500 रुपये में टिकट मिलेंगे । वहीं सिल्वर 5000, गोल्ड 6000, प्लेटिनम 7500 और कॉर्पोरेट 10000 रुपये में मिलेगा । टिकट काउंटर में ऑफलाइन टिकट मिलेगी। शाह ने बताया की RDCA में ही टिकट मिलेगा । पहले आयो पहले पायो की तर्ज़ पर टिकट मिलेगा ।शाह ने बताया कि 19 तारीख को दोनों टीम के खिलाड़ी रायपुर आएंगे । 20 को प्रैक्टिस करेंगे और 21 को मैच का आयोजन होगा । दो साल तक के बच्चों को फ्री में एंट्री मिलेगी । वही बच्चो के लिये खाद्य सामग्री दर्शक अंदर ले जा सकते है । वही सभी को टिकट लेकर ही प्रवेश दिया जाएगा । खाद्य सामग्री की भी दर तय की गई है । प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया , वर्तमान अध्यक्ष जुबिन शाह सहित अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे । मैच के शुभारंभ अवसर पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *