Friday, April 19

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए 14 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज में काउंसलिंग

उत्तर बस्तर कांकेर 13 दिसम्बर 2022 ः- जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शत-प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। विभिन्न सेक्टर्स में रोजगारोन्मुखी लघु अवधि कोर्स में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रशिक्षण उपरांत शत-प्रतिशत नियोजन करने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर में काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम ने बताया कि  विभिन्न कोर्स जैसे केक मेकिंग, इलेक्ट्रिकल बोर्ड निर्माण (15 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण) एवं सिलाई, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (आवासीय प्रशिक्षण) कोर्स के लिए लाईवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में 14 दिसम्बर को प्रातः 11 से सायं 04 बजे तक काउंसलिंग का आयोजन किया गया है, जिसके लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जिले के ऐसे युवा जो प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं वे शैक्षणिक अंकसूची, आधार कार्ड, 03 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ कांउसलिंग में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *