Friday, March 29

पथराव में एसपी सदानंद घायल,नारायणपुर में तनाव

रायपुर। प्रदेश के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण का मामला गहराया है । उसके बाद एसपी सदानंद कुमार ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से बुरी तरह जख्मी हो गए है । उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना के बाद आईजी सुंदरराज पी घटना स्थल के पहुंचे । एस पी के घायल होने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को लाठियों से पीटा । इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर लाठीचार्ज की खबर आ रही है। सलाम पर ही लोगों की भीड़ लाने और चर्च पर पथराव करने का आरोप है। इस घटना के बाद माहौल और गरमा गया है। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हैं, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद है।
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे। उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था। इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए। उन्होंने गांववालों से मारपीट की। यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की। इसी के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे। इस दौरान उन्हें रोकने पहुंचे एसपी पर भी पत्थर लगा और वे घायल हो गए।
ग्रामीणों के हमले में घायल हुए नारायणपुर एस पी , धर्मांतरण का मामला गरमाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *