Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में दिखा वन भैसों का झुंड

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में दिखा वन भैसों का झुंड
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बीजापुर, रायपुर

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में दिखा वन भैसों का झुंड

बीजापुर 18 दिसंबर 2022- जिले के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में 6 वन भैसों का झुंड हाल ही में  देखा गया है। इंद्रावती टाइगर रिज़र्व प्रबंधन  द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसा के जनसंख्या वृद्धि, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिज़र्व श्री धम्मशील गणविर ने बताया कि वन भैसों के संरक्षण के लिए पेट्रोलिंग गार्ड व ग्रामीणों के साथ मिलकर निगरानी किया जा रहा है ताकि इनका संरक्षण किया जा सके। इंद्रावती टाईगर रिज़र्व क्षेत्र की सीमा  महाराष्ट्र से लगे होने से वन भैसों का आवागमन दोनों क्षेत्रों में होता है । इसके लिए इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के गड़चिरोली वन विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि की साथ मिलकर वन भैंसे के संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया जा सके । भारत में वन भैंसा प्रमुखतः असम व छत्तीसगढ़ में पाया जाता ...