एक बार फिर आगे निकलीं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, जानें कितनी दिलचस्प है जामनगर नॉर्थ सीट की लड़ाई
नई दिल्ली (IMNB).
जामनगर नॉर्थ सीट का मुकाबला शुरुआत से ही दिलचस्प माना जा रहा है. पूरे देश की नजर इस सीट पर इसलिए भी है क्योंकि यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने दांव चला है.
जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North seat) से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा फिर से आगे निकल गई हैं. कुछ देर पहले वह तीसरे नंबर पर थीं लेकिन जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है, वह एक बार फिर से आगे निकल गई हैं. जामनगर नॉर्थ सीट का मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प है क्योंकि यहां से भाभी बीजेपी उम्मीदवार हैं तो ननद कांग्रेस नेता हैं.
बता दें कि, इस सीट पर रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा (Bipendra Singh Jadeja) से चल रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने करसन कर्मूर (Karsan Karmur) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट की बात की जाए तो यहां बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी जीत हासिल ...