Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: कर्मचारी हमारी धरोहर—- भूपेश बघेल*

*सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी हमारी धरोहर—- भूपेश बघेल*
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

*सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी हमारी धरोहर—- भूपेश बघेल*

*••पेंशनरों का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर में* *••निरंजन धर्मशाला रायपुर में 5-6 जनवरी को देश भर से पेंशनर एकत्रित होंगे* छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने भारतीय राज्य पेंसनर्स  महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर मे   दो दिवसीय आयोजन पर उनको प्रेषित संदेश में कहा है कि *सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी  हमारी धरोहर है,उनके अनुभव व सुझाओं को हमारी सरकार ने सदैव सम्मान दिया है। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा है कि हमारी सरकार ने सदैव बुजुर्गों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों का ध्यान रखा है तथा उनके हर सुख दुख में सहभागी रहे है।* उन्होंने आगामी 5 एव्ं 6 जनवरी 23 को रायपुर में तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर किया है और आयोजन के सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया है एवं इस अधिवेशन में 23 राज्यों से छत्तीसगढ़ में ...