किसानों, श्रमिकों, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है हमारी योजनाएं:उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल
59.45 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल
रायगढ़, 17 जनवरी 2023/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखंड के आड़पथरा, पामगढ़, छोटे डूमरपाली, बड़े डूमरपाली एवं चपले ग्रामों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए 59 लाख 45 हजार रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल भी उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन की योजनाएं ग्रामीण गांवों में निवास करने वाले किसान, भूमिहीन, आदिवासी, महिला, युवा एवं बच्चों के विकास पर केंद्रित है तथा उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है। उन्होंने...