Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: कोलकाता डायसिस के नए बिशप भिलाई में रहकर संभालेंगे बारह राज्यों में धार्मिक सेवाओं का प्रबंधन

कोलकाता डायसिस के नए बिशप भिलाई में रहकर संभालेंगे बारह राज्यों में धार्मिक सेवाओं का प्रबंधन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, रायपुर

कोलकाता डायसिस के नए बिशप भिलाई में रहकर संभालेंगे बारह राज्यों में धार्मिक सेवाओं का प्रबंधन

राजधानी में हुआ गरिमामय अभिनंदन। रायपुर। आर्थोडॉक्स कोलकाता डायसिस के नए बिशप हिज ग्रेस डॉक्टर अलेस्पियस मॉर यूपेसियस का रविवार को राजधानी में सेंट मेरी चर्च शंकर नगर में आगमन हुआ। हिज ग्रेस ने कोलकाता डायसिस के मेट्रोपोलिटन के रूप में हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। वे भिलाई में रहेंगे। यहीं से बारह राज्य का धार्मिक प्रबंधन संभालेंगे। उन्होंने आज रविवार को शंकर नगर चर्च में आराधना में पहला धर्म प्रवचन दिया। बिशप ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ में सबके साथ मिलजुलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं। अन्य धार्मिक संगठनों के साथ भी पारंपरिक और परस्पर मेलजोल बनाए रखेंगे। इस अवसर पर सेंट जॉन द बैपटिस्ट का भी स्मरण किया गया। इस मौके पर आर्थोडॉक्स कलीसिया और सीएनआई के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। नए बिशप ने रायपुर के एमजीएम स्कूल का भी अवलोकन किया। उनके सम्मान में स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम आयोजित...