Thursday, March 30
Advt No D1567/22

Tag: *छत्तीसगढ़िया दलित परिवार हुआ मानव तस्करी का शिकार*

*छत्तीसगढ़िया दलित परिवार हुआ मानव तस्करी का शिकार*
Uncategorized

*छत्तीसगढ़िया दलित परिवार हुआ मानव तस्करी का शिकार*

*20 माह से बेगारी कर रहा प्रवासी मजदूर परिवार छत्तीसगढ आना चाहता है*   *मालिक एवं ठेकेदार ने नही दिया वेतन* 20 माह पहले अशोक दिनकर नामक व्यक्ति रायगढ़ निवासी चैन सिंह से मिला और उसको बहला फुसला कर परिवार सहित अप्रेल, 2021 में रायगढ़ छत्तीसगढ़ से जिला कठुआ, जम्मू एवं कश्मीर के गया। जहा अशोक चैन सिंह और उसकी पत्नी तथा उसकी नाबालिग बच्ची से निर्माण कार्य करवाने लगा। चैन सिंह अपनी तीनो बच्चियों और पत्नी के साथ कार्य स्थल पर ही रह रहा था। अशोक दिनकर पूरे परिवार को कठुआ जिले के अलग अलग तहसील में चैन सिंह के परिवार से अपनी मर्जी के मुताबित काम लेने लगा किंतु काम के एवज में चैन सिंह एवं उसके परिवार को मेहनताना नही मिलता था। बस पूरा परिवार बेगार करता और अशोक दिनकर का गुलाम बन गया। पूरे 20 माह के बाद जब चैन सिंह ने छत्तीगढ़ जाने की जिद की तो अशोक दिनकर ने चैन सिंह और उसके परिवार को सेवदा ग...