छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
विभागीय योजनाओं में पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों की ली जानकारी
रायगढ़, 14 दिसम्बर 2022/ छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री थानेश्वर साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, श्री साधुचरण यादव एवं सचिव श्री बीरू कुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
बैठक में अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम रायगढ़ से ओबीसी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जारी करते समय आय गणना का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वन विभाग द्वारा बताया गया कि हरिय...