जिले के 01 लाख 55 हजार 655 बीपीएल तथा 26 हजार 09 एपीएल राशन कार्डधारी लाभान्वित
गरीबों के साथ-साथ एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर खाद्यान्न
उत्तर बस्तर कांकेर 16 दिसम्बर 2022ः-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल 17 दिसम्बर को पूरा हो रहा है। इस अवधि में अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित की गई है, जिसका लाभ कांकेर जिले के ग्रामीणों को भी मिल रहा है। छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन कर बीपीएल परिवारों के साथ एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को मात्र 01 रुपये प्रति किलो की दर पर और एपीएल परिवारों को 10 रुपये प्रति किलो की दर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना से कांकेर जिले के 01 लाख 55 हजार 655 बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों के 06 लाख 42 हजार 682 सदस्य लाभान्वित हो रहे ...