Sunday, April 2
Advt No D1567/22

Tag: दहशत और तनाव के स्थान पर शांति की बयार- राजीव शर्मा

पश्चिम बस्तर में हिंसा, दहशत और तनाव के स्थान पर शांति की बयार- राजीव शर्मा
छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

पश्चिम बस्तर में हिंसा, दहशत और तनाव के स्थान पर शांति की बयार- राजीव शर्मा

विश्वास की बहाली, बच्चों की भविष्य गढऩे का मार्ग हुआ प्रशस्त जगदलपुर। दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले  क्षेत्र  अंतर्गत वनवासी एक दशक से भी अधिक समय तक आतंक के साये में जीने को मजबूर रहे हों उन्हें अगर कभी उस दायरे से बाहर आने और खुली हवा में सांस लेने का मौका मिल जाय तो वो उनके लिए कितना सुकून भरा हो सकता है उसे तो कोई भुक्तभोगी ही बयां कर सकता है। उस पर अगर ये आजादी सुनहरे भविष्य के संकेत लेकर आए तो उससे बड़ी खुशी और राह्त की बात और क्या हो सकती है। राजीव शर्मा ने बताया कि 17 वर्षो के लंबे काल के बाद बीजापुर जिले के पेदाकोरमा और मुरमा ग्राम पंचायत में आज जो नया सबेरा हुआ है वह छत्तीसगढ़ सरकार की किसी विशाल उपलब्धि से कम नही है। कई वर्षों तक यहां माओवादी कहर और सल्वा जुडूम अभियान ने सारी व्यवस्था ठप्प कर दी थी। लोगों के समक्ष न कोई आशा थी और न सपना। भविष्य के नाम पर अंधेरे के अलावा कुछ भ...