नव निर्मित अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार की ग्रामीणों द्वारा विधायक केशकाल को की उस शिकायत पर विधायक ने मामले को जिला कलेक्टर को पत्र भेजा
विधायक केशकाल के पत्र पर कलेक्टर कोंडागांव द्वारा जाँच टीम के निर्देश के तहत जाँच टीम पहुंचे नवीन अस्पताल भवन खजरावं
केशकाल – जिला कोंडागांव अंतर्गत विकासखंड विश्रामपुरी के ग्राम खजरावंड में पिछले 2 साल पहले ठेकेदार के माध्यम से बने नवीन स्वास्थ्य केंद्र भवन पूर्ण होने के बाद भी स्थान्तारिन नही होने के बाद भवन में कई स्थानों में दरारे आने के ग्रामीणों के शिकायत संतराम नेताम विधायक केशकाल को मिलने पर विधायक द्वारा मामले की जाँच करते हुए दीपक सोनी कलेक्टर जिला कोंडागांव को पत्र भेजा था जिस पर कलेक्टर द्वारा मामले की जाँच ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जिला कोंडागांव संभाग कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया था जिसके तहत आरईएस के कार्यपालन अभियंता द्वारा जाँच टीम बनाकर दिनांक 15/12/2022 को ग्राम खजरावंड (विश्रामपुरी) पहुंचकर शिकायत के तहत स्वास्थ्य केंद्र नवीन भवन की जाँच करके जाने की जानकारी ग्...