51 साल पहले आज ही के दिन भारत ने बदला था दुनिया का नक्शा, पाक ने किया था सरेंडर,
आज 16 दिसंबर के ही दिन 51 साल पहले जंग में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत हुई थी और नए देश 'बांग्लादेश' का उदय हुआ था। इस दिन पाकिस्तान ने अपना 'अंग' भी गंवाया और इज्जत भी गंवाई थी। भारत हर साल 16 दिसंबर को 'विजय दिवस' मनाता है। जानिए क्या है बांग्लादेश के जन्म की कहानी?
बांग्लादेश के जन्म की कहानी
बांग्लादेश के उदय के आज 51 साल पूरे हो गए। इस मौके पर कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा प्रस्तुत सैन्य टैटू ने 1971 युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के 51 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस दौरान मेजर जनरल महबूब रशीद जो कि बांग्लादेश सेना में 55 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC हैं, उन्होंने कोलकाता में बताया कि 1971 हमारा एतिहासिक हिस्सा है और भारत ने हमारी मदद की, जिसकी हम इसके आभारी हैं। हम भारतीय सेना के साथ मिलकर अभ्यास करते हैं और यह भी एक कारण है कि हम इधर आए हैं।
16 दिस...