फलदार पौधरोपंण हेतु 1854500 स्वीकृत 1854500 व्यय और सभी पौधों का मौके पर अतापता नहीं
केशकाल - वन विभाग के द्वारा कैंम्पा योजना अंतर्गत बडेडोंगर में दंतेश्वरी माता मंदिर के परिसर में वित्त वर्ष 2014- 15 में आंतरिक हटमेन्ट निर्माण चैनलिंग फैंसिंग सवागत द्वार निर्मांण सी.सी.रोड निर्मांण पैगोडा निर्मांण कार्य और फलधार पौधा रोपंण हेतु प्राक्लन स्वीकृत करके धनराशि प्रदान किया गया था ।
स्वीकृत धनराशि और करवाये गये कार्य के संबध में कंही पर भी जन सूचना फलक नहीं लगाया गया था । 29 मई 2022 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बडेडोंगर आगमन के समय मंदिर परिसर में करवाये जाने वाले स्वीकृत कार्य में गडबडी किये जाने तथा कार्य अपूर्ण रहने को लेकर सोशल मिडिया - मिडिया मे मसला उठने पर वन विभाग वालों ने आनन फानन में एक कामचलाऊ फ्लैक्स बनवाकर मंदिर के मुहाने पर ही लगवा दिया गया । लगवाये गये फ्लैक्स में 17लाख 73000 के आंतरिक हटमेंन्ट निर्मांण पर 11लाख 80062 व्यय होना बताते अपूर्ण दर्शाया गया ...