बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने किया संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ
जगदलपुर के लालबाग में दो दिवसीय आयोजन में पारंपरिक खेलों में जौहर दिखाएंगे संभाग भर के प्रतिभागी
जगदलपुर, 8 दिसंबर 2022/ जगदलपुर के लालबाग मैदान में दो दिवसीय संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ बुधवार को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, बस्तर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, उपायुक्त श्री बीएस सिदार,नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे सहित जनप्रतिनिधि एवं संभाग भर से पहुंचे खिलाड़ी उपस्थित थ...