Sunday, April 2
Advt No D1567/22

Tag: बालक अरपित के लिए वरदान बना मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

बालक अरपित के लिए वरदान बना मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायगढ़, रायपुर

बालक अरपित के लिए वरदान बना मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

सिकलसेल एनीमिया से ग्रसित था बालक अरपित, बीमारी की गंभीरता और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से 18 लाख की मिली थी स्वीकृति रायगढ़, 14 दिसम्बर 2022/ पुसौर निवासी श्री जय नारायण नायक एवं उनकी पत्नी संध्या नायक खेती-किसानी करके अपना जीवन-यापन कर रहे थे, तभी उनके जीवन में हस्ता-खिलखिलाता एक नन्हा बालक अरपित ने जन्म लिया और उनके घर-आंगन को खुशियों से भर दिया। बालक धीरे-धीरे बढऩे तो लगा लेकिन उसका शरीर सुखने लगा, उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह अक्सर थकान व कमजोरी महसूस करता था। माता-पिता को उसकी हालत देखकर चिंता सताने लगी और उन्होंने अपने स्तर से अस्पताल में जाकर उसका इलाज करवाया तो पता चला कि उनका बालक अरपित सिकलसेल एनीमिया से ग्रसित था। डॉक्टरों ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट से उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगा, लेकिन उसके इलाज के लिए लाखों रुपये की जरूरत पड़ेगी। उनके पास इतनी ...