भूपेश सरकार के 4 साल में छत्तीसगढ़ और बिलासपुर का हुआ समुचित विकास – अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इन 4 सालों में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का विकास हुआ। साथ ही बिलासपुर ने भी विकास की ओर कदम बढ़ाया। देश के नक्शे में प्रदेश और प्रदेश के नक्शे में बिलासपुर ने अपना स्थान बनाया। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर में जीवनदायिनी अरपा को लेकर एक ठोस पहल भूपेश बघेल ने की, दो बैराज और तटसंवर्धन का कार्य चल रहा है, उन्होंने चुनाव पूर्व जनता से किया गया वायदा निभाया। आत्मानंद स्कूल, मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, धनवंतरी मेडिकल स्टोर, सी-मार्ट, गौठान, नरवा-घुरवा-बारी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़े काम हुए। छत्तीसगढ़ियों का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया। पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव आज कांग्रेस भवन, बिल्हा विधानसभा, बेलतरा विधानसभा के दौरे पर रहे। गौठान और धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर शासकीय कार्यक्रमों में भाग ...