लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बेमेतरा 06 दिसम्बर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होने विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेश व्यापी विधानसभा क्षेत्रवार रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जिलों में जारी है। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निश्चित कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों को पंचायतों का भ्रमण कर पंचायतों में पटवारियों की उपस्थिति एवं उनसे संबंधित कार्यों का पर्यवेक्षण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, स्कूली बच्चों का जाति प्रमा...