Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: लखपति दीदी के तहत कार्यशाला आयोजित

लखपति दीदी के तहत कार्यशाला आयोजित
छत्तीसगढ़ प्रदेश, बीजापुर

लखपति दीदी के तहत कार्यशाला आयोजित

बीजापुर। जनपद पंचायत भोपालपटनम में लखपति दीदी के तहत कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें आजीविका गतिविधियों से आय अर्जित कर लखपति बनने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया विकासखंड स्तरीय कार्यशाला पशुपालन विभाग] उद्यानिकी] महिला बाल विकास विभाग] कृषि विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कार्यशाला में जिला बीजापुर से सूरज मिश्रा यंग प्रोफेशनल निखिल महापात्र] एनआरएलएम से बीपीएम अजीज खान पीपीटी के द्वारा व्हीपीआरपी एवं लखपति दीदी की जानकारी दी गई एवं समझाया कि किस प्रकार से स्व सहायता समूह की महिलाएं सभी विभागों की योजनाओ का लाभ लेकर अपनी आजीविका को सतत् कर सकते हैं एवं आजीविका में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं्र जिसमें उपस्थित  कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी श्री बघेल एवं सभी विभागों ने अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूवक जानकारी देकर दीदियों को कैसे इन योजनाओं से जुड़कर आजीविका गतिव...