Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: सतनामी स्वाभिमान दिवस व गुरुदर्शन मेला का दो दिवसीय आयोजन

जगत गुरू अगमदास जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व गुरुदर्शन मेला का दो दिवसीय आयोजन
छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जगत गुरू अगमदास जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व गुरुदर्शन मेला का दो दिवसीय आयोजन

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल रायपुर,05 दिसम्बर 2022/ जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व दो दिवसीय गुरुदर्शन मेला का आयोजन 6 दिसम्बर को मंदिरहसौद में किया गया है। जगतगुरु अगमदास गुरुद्वारा सतनाम शक्ति केंद्र मंदिरहसौद में आयोजित इस भव्य आयोजन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार 7 दिसंबर को शामिल होंगे।   मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री भागी गहने ने बताया कि गुरु प्रवक्ता स्वर्गीय डॉ. एम.के. कौशल के द्वारा शुरू किए इस भव्य आयोजन को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 6-7 दिसंबर को जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे गुरुगद्दी आसन परिवर्तन व ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। सुबह 11 बजे पवित्र जैतखाम सजावट पालो पताका की तैयारी और शाम 5 बजे...