Thursday, March 28

Tag: A toolkit was made in the BJP National Executive regarding conversion in Chhattisgarh – Congress

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में हुआ निर्णय,बजरंग दल 30 सितंबर से14 अक्टूबर तक देश व्यापी शौर्य यात्रा निकलेगी लव जिहाद,धर्मांतरण जैसी समस्याओं से हिंदू समाज को लड़ने तैयार करेगी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, रायपुर

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में हुआ निर्णय,बजरंग दल 30 सितंबर से14 अक्टूबर तक देश व्यापी शौर्य यात्रा निकलेगी लव जिहाद,धर्मांतरण जैसी समस्याओं से हिंदू समाज को लड़ने तैयार करेगी

रायपुर विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रविवार को रायपुर में संपन्न हुई। बैठक के बारे में बताते हुए विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने बताया कि इसमें हिंदू परिवार व्यवस्था पर हो रहे चहुं तरफा प्रहारों तथा बढ़ती लव जिहाद व धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एक व्यापक कार्य योजना बनी। ।    इसके अंतर्गत बजरंग दल आगामी 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा। इन यात्राओं के माध्यम से देश के हर कोने में रहने वाले हिंदुओं को संगठित कर उन्हें इन समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा। दीपावली के आस- पास पूज्य संतों के देश व्यापी प्रवासों के मध्यम से जन-जन तक पहुंच बढ़ा कर व्यक्तियों को परिवारों से और परिवारों को सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मूल्यों से जोड़ा जाएगा।  दान देने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन एवं अभावग्रस...
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर टूलकिट बनाया गया था-कांग्रेस
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर टूलकिट बनाया गया था-कांग्रेस

*धर्मांतरण का विवाद भाजपा की साजिश* *15 साल धर्मांतरण को बढ़ावा दिया अब राजनीति कर रहे* रायपुर/05 जनवरी 2023। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा एक सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण के विषय को उठा कर राज्य की फिजा खराब करने की कोशिश में लगी है। भाजपा की नवंबर 2021 में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में धर्मांतर के मुद्दे को उठाने की रणनीति बनी थी तथा उसका टूल किट तैयार किया गया था। भाजपा उसी के तहत राज्य में धर्मातरण के विषय पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर में धर्मांतरण को लेकर जो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है उसके पीछे भाजपा का षड़यंत्र और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता है। भारतीय जनता पार्टी के 15 सालों में छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बन गया था। बस्तर के कुछ क्षेत्रों में जो स्थितियां पैदा हुई है उ...