भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर टूलकिट बनाया गया था-कांग्रेस
*धर्मांतरण का विवाद भाजपा की साजिश*
*15 साल धर्मांतरण को बढ़ावा दिया अब राजनीति कर रहे*
रायपुर/05 जनवरी 2023। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा एक सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण के विषय को उठा कर राज्य की फिजा खराब करने की कोशिश में लगी है। भाजपा की नवंबर 2021 में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में धर्मांतर के मुद्दे को उठाने की रणनीति बनी थी तथा उसका टूल किट तैयार किया गया था। भाजपा उसी के तहत राज्य में धर्मातरण के विषय पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर में धर्मांतरण को लेकर जो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है उसके पीछे भाजपा का षड़यंत्र और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता है। भारतीय जनता पार्टी के 15 सालों में छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बन गया था। बस्तर के कुछ क्षेत्रों में जो स्थितियां पैदा हुई है उ...