Thursday, April 25

Tag: Amrit Kaal: Along with the Gujarat model

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गिर सोमनाथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया
Uncategorized

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गिर सोमनाथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया

भारत को हर क्षेत्र में विकसित, सर्वप्रथम और आत्मनिर्भर सिर्फ 130 करोड़ भारतीय ही बना सकते हैं विकसित भारत का संकल्प मात्र एक शब्द नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का एक पुनीत विचार है यह ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ विकसित भारत के विचार को जनआंदोलन बनाने की यात्रा है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के करोड़ों लोगों को मूलभूत सुविधाएं देकर इनके जीवन को बदलने का काम किया है यह यात्रा देश की हर पंचायत तक जाएगी और मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता और उनका लाभ सभी तक पहुँचाने का काम करेगी मोदी जी का मानना है कि 2047 में एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा और ऐसे भारत का निर्माण हम सभी को मिलकर करना है देश की आज़ादी के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, उनके सपनों के भारत का निर्माण करना हमारी ज...
*अमृत काल: गुजरात मॉडल के साथ अब रामपुर मॉडल भी* *(आलेख : राजेंद्र शर्मा)*
खास खबर, देश-विदेश, लेख-आलेख

*अमृत काल: गुजरात मॉडल के साथ अब रामपुर मॉडल भी* *(आलेख : राजेंद्र शर्मा)*

  थैंक यू चुनाव आयोग जी, थैंक यू वेरी मच। थैंक यू गुजरात के नतीजे आने के फौरन बाद, यह एकदम साफ कर देने के लिए कि शाह साहब ने गुजरात में चुनावी सभा में जो 2002 में ‘‘सबक सिखाने’’ की याद दिलायी थी, उसमें आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन की सारी खबरें कोरी अफवाह थीं।   शाह साहब ने जो कुछ भी कहा और जैसे भी कहा, उसके बाद आचार संहिता तो खूब खुशो-खुर्रम नजर आ रही थी। उसका कहीं कोई उल्लंघन-वुल्लंघन नहीं हुआ था। वर्ना उसने आयोग से उल्लंघन की जरूर शिकायत की होती। बाकायदा उल्लंघन की न सही, कम से कम छेड़छाड़ की तो शिकायत की होती। पर उसने तो रत्तीभर शिकायत नहीं की। जिसके उल्लंघन का इल्जाम है, उसे तो कोई शिकायत नहीं थी, बल्कि खुश खुश थी। फिर भी विरोधी झूठे ही पीछे पड़े हुए थे कि शाह साहब ने उल्लंघन कर दिया, आचार संहिता का उल्लंघन हो गया। और तो और, आयोग से भी शिकायत करने पर उतर आए थे कि बेचारी संहित...