Thursday, March 30
Advt No D1567/22

Tag: Armed Forces Flag Day celebrated Inauguration was done by putting the flag symbol to the collector

मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कलेक्टर को ध्वज प्रतीक लगाकर किया गया शुभारंभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कलेक्टर को ध्वज प्रतीक लगाकर किया गया शुभारंभ

जगदलपुर, 08 दिसंबर 2022/ शहीद सैनिकों के सम्मान में आज जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर श्री जेपी पात्रो और भूतपूर्व सैनिकों ने आज कलेक्टर श्री चंदन कुमार को ध्वज प्रतीक लगाकर सशस्त्र झण्डा दिवस का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने आम नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारी से सशस्त्र झण्डा पर सहयोग आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन पेंशनर श्रीमती महेश्वरी वानखेडे एवं श्रीमती बानो बाई कोे दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि भी कलेक्टर के हाथों प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को ध्वज प्रतीक लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है इस दिवस का उद्देश्य जल, थल और नभ के पराक्रमी, वीर एवं शहीद सैनिकों का सम्मान, बुजुर्गों का आदर तथा देश के आम नागरिकों व सशस्त्र ब...