Sunday, April 2
Advt No D1567/22

Tag: Arpa Shivghat-Pacharighat barrage should be completed on time – Abhay Narayan Rai

अरपा शिवघाट-पचरीघाट बैराज समय पर पूर्ण हो – अभय नारायण राय
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बिलासपुर

अरपा शिवघाट-पचरीघाट बैराज समय पर पूर्ण हो – अभय नारायण राय

अरपा विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने जल संसाधन के अधिकारियों के साथ बैठक की, बिलासपुर ! अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य नरेन्द्र बोलर, महेश दुबे, श्रीमती आशा पाण्डेय ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री ए.के. सोमावार एवं समस्त अधिकारियों के साथ अरपा रिव्हाईवल प्लान को लेकर बैठक की। वर्तमान में चल रहे कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। आज की बैठक में ए.के.सोमावार मुख्य अभियंता, जे एल भगत अधीक्षण अभियंता, डी जायसवाल कार्यपालन अभियंता खारंग संभाग आई ए सिद्दीकी कार्यपालन अभियंता कोटा संभाग एस एल द्विवेदी कार्यपालन अभियंता कोरबा एवं एम के चंद्रा कार्यपालन अभियंता पेंड्रा संभाग उपस्थित थे एवं अधिकारियों ने अपनी-अपनी जानकारी प्रदत्त की, अरपा विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने विशेेषकर बिलासपुर में चल रहे शिवघाट एवं पचरीघाट बैराज के निर्माण को लेकर जानकारी प्राप्त ...