Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: Bastar MLA handed over a check of 4-4 lakhs to the relatives of Chui mine accident

बस्तर विधायक ने छुई खदान हादसे के परिजनों को 4-4 लाख का चेक सौंपा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

बस्तर विधायक ने छुई खदान हादसे के परिजनों को 4-4 लाख का चेक सौंपा

जगदलपुर  । जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत मालगांव के छुई खदान हादसे में 06 ग्रामीणों की दु:खद मृत्यु पर विधायक लखेश्वर बघेल की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये प्रदाय करने की घोषणा किया था। आज बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मालगांव के छुई खदान हादसे के सभी शोकाकुल परिजनों से मिलकर 4-4 लाख का चेक एवं 5-5 हजार रुपये प्रदान किया।  विधायक लखेश्वर बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए हर सहयोग देने की बात कही और विषम परिस्थिति में आपका विधायक सदैव आप लोगों के साथ है, जो भी स्थिति होगी आप तत्काल अवगत कराने पर हर सहयोग प्रदान करने की बात कही है। इस दौरान दिनेश यदु, जानकी राम खीरमनी सेठिया, सुखदई बघेल, कविता साहू, शिवराम बिसाई, मधु निषाद, सुकरू राम, बृजलाल वास्तव, नारायण बघेल, मोहन झाली, नित्या चंद्राकार, ललित पांडे, लच्छिन सेठिया, निर्...