पीजी कॉलेज के रेडक्रॉस इकाई द्वारा कंबल वितरण
कांकेर। भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में संचालित रेडक्रॉस इकाई द्वारा नरहरपुर तहसील के दूरस्थ वनांचल ग्राम-गंवरसिल्ली में जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया। प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस प्रभारी प्रो. एन.आर. साव के प्रयास से दानदाताओं कोठारी पेट्रोल पंप के संचालक राजगोपाल कोठारी, प्रो. एन.आर. साव एवं डॉ डी.एल. पटेल के सहयोग से 34जरुरतमंद लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए कंबल का वितरण किया गया। पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी, विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि हेमंत ध्रुव, अध्यक्ष जिला पंचायत, कांकेर, हेमनारायण गजबल्ला, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, कांकेर, पर्वत सिंह शोरी, सरपंच ग्राम पंचायत गंवरसिल्ली एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ...