Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: Case of cylinder explosion in marriage procession

बारात में सिलेंडर फटने का मामला, 35 की मौत अब, आखिर इतने करोड़ देने को राजी हुई सरकार, नौकरी भी देगी
खास खबर, देश-विदेश

बारात में सिलेंडर फटने का मामला, 35 की मौत अब, आखिर इतने करोड़ देने को राजी हुई सरकार, नौकरी भी देगी

 पैंतीस मृतकों के लिए सरकार पांच करोड़ 95 लाख रुपए देने की तैयारी कर रही है। जयपुर जोधपुर में सिलेंडर हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनके जख्म तो शायद ही कभी भरें लेकिन इस बीच अब सरकार बैक फुट पर आ गई है। सरकार ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों और घायलों के लिए तिजोरी खोल दी है और साथ ही नौकरी का भी ऐलान किया है। इस मामले में जोधपुर में आज राजपूत समाज सबसे बडा धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में था, लेकिन देर रात सीएम से बातचीत के बाद सहमति बन गई और अब देर रात धरना खत्म कर दिया गया है। अब मोर्चरी में रखे नौ शवों को भी आज एक साथ पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। इतने रुपयों पर बनी सरकार से सहमति.... दरअसल समाज से जुड़े लोग और परिवार के बचे हुए लोगों ने पिछले तीन दिनों से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वे लोग पचास लाख रुपए प्रति व्यक...