Thursday, April 25

Tag: CG Government’s ambitious Godhan Nyaya Yojana is proving to be a boon for farmers as well as women.

छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना कृषकों के साथ-साथ महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना कृषकों के साथ-साथ महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा

बमेतरा 15 दिसम्बर 2022-गोधन न्याय योजना जो की छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना है, इस योजना से बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के आखिरी छोर के ग्राम अमलडिहा के ग्रामीणों को रोजगार के साधन प्राप्त हो रहे हैं साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है। नरवा घुरवा, गरवा अउ बाड़ी योजना से इस ग्रामीण क्षेत्र को इसके चारों मदों से लाभ प्राप्त हो रहा है। 20 जुलाई 2020 से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण पशुपालकों, चरवाहों आदि से 2 रू. किलो की दर से गोबर खरीदी की शुरुआत की गई तथा ग्राम के पारंपरिक गौठान को पशुओं के लिये व्यवस्थित कर आवश्यक निर्माण कार्य जैसे पशु शेड, वर्मी टैंक निर्माण, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु तार घेरा, हरियाली हेतु वृक्षारोपण इत्यादि किये गये है। ग्राम पंचायत अमलडीहा के पंचायत सचिव श्री तारासिंह टंडन ने बताया कि इस गौठान में 208814 कि.ग्रा. गोबर का क्रय किया गया है एवं हित...