मध्यप्रदेश में एक वर्ष में पाँच नक्सली हुए ढेर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी हॉकफोर्स जवानों को बधाई
325 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनाने के लक्ष्य पर नजर
भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के साथ ही नक्सल गतिविधियों के नियंत्रण का कार्य सतत रूप से चलना चाहिए। स्थानीय जन के हित में भी यह बहुत आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास कार्यालय में हुई बैठक में आरसीपीएलडब्ल्यूईए (रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्टस इन लेफ्ट विंग अफेक्टेड एरिया) योजना में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्ष 2022 में 5 नक्सली मारे जाने पर पुलिस की हॉकफोर्स को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे उपलब्धि बताया। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव गृह श्री राजेश राजौरा तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालाघाट और मण्डला जिले म...