मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे नसरूल्लागंज में सीएम राइस स्कूल, बच्चों से किया संवाद
सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की पहल को सराहा
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया और बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए किए गए नवाचार की सराहना की। इस अभिनव पहल के लिए उन्होंने कलेक्टर और शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए यह पहल अनुकरणीय है कि शिक्षक और जनता मिल कर अपने स्कूल की कक्षा को स्मार्ट कक्षा के रूप में परिवर्तित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में आऊँगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि पूरे जिले में अब 12 वीं की क्लास स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। इससे छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान क...