मुख्यमंत्री 8 दिसम्बर को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 83 लाख रूपए का करेंगे भुगतान
गौठानों में अब तक एक लाख 2 हजार 521 लीटर गौमूत्र क्रय
गौमूत्र से 55733 लीटर ब्रम्हास्त्र और जीवामृत तैयार, 19.10 लाख की बिक्री
गौठानों को किसानों ने अब तक 4 लाख 54 हजार क्विंटल पैरादान किया
रायपुर, 08 दिसम्बर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 दिसम्बर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 7 करोड़ 83 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे, जिसमें 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.31 क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 62 लाख रूपए, गौठान समितियों को एक करोड़ 28 लाख और महिला समूहों को एक करोड़ 93 लाख रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 376.50 करोड़ का भुगतान
गोधन न्...