Sunday, April 2
Advt No D1567/22

Tag: Chief Minister will distribute Rs 2.5 crore to 2284 chit fund investors next week

चिटफंड के 2284 निवेशकों को अगले सप्ताह मुख्यमंत्री करेंगे ढाई करोड़ रुपए वितरित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

चिटफंड के 2284 निवेशकों को अगले सप्ताह मुख्यमंत्री करेंगे ढाई करोड़ रुपए वितरित

- निवेश के आनुपातिक रूप में दी जाएगी राशि - ग्रामीण सचिवालयों के कार्यों की होगी समीक्षा, सचिवालय में आये आवेदनों की संख्या और इनके प्रभावी निराकरण के आधार पर होगी परफार्मेंस मानिटरिंग दुर्ग 13 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पश्चात लगातार चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई कर निवेशकों की राशि लौटाई जा रही है। अगले सप्ताह मुख्यमंत्री दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनियों के 2284 निवेशकों को ढाई करोड़ रुपए राशि वितरित करेंगे। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने चिटफंड के प्रकरणों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए शेष निवेशकों को भी राहत दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती रैली के सफल समापन पर अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भर्ती की व्यवस्था बहुत अच्छी थी। सेना के अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में हुई ...