Sunday, April 2
Advt No D1567/22

Tag: Collector Chandan Kumar gave financial assistance of Rs 1 crore 24 lakh in 31 cases of loss of life due to natural calamity

कलेक्टर चंदन कुमार ने प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि के 31 प्रकरणों में दी 1 करोड़ 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

कलेक्टर चंदन कुमार ने प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि के 31 प्रकरणों में दी 1 करोड़ 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

जगदलपुर। कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि के 31 प्रकरणों में 1 करोड़ 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विभिन्न घटनाओं में बकावंड तहसील के ग्राम पीठापुर की श्रीमती बिन्दु पाणीग्राही, भिरलिंगा निवासी घसिया, मोंगरापाल निवासी गोमती, छोटे देवड़ा निवासी गुनराम भारती, राजमन निवासी बबलू कश्यप, जगदलपुर निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर, जगदलपुर तहसील के ग्राम आसना निवासी नम्रता नेताम, कुम्हरावंड निवासी बुधराम निषाद, नानगुर तहसील के ग्राम पुसपाल निवासी लेबो नाग, मांझीगुड़ा निवासी पूरब नाग, जाटम निवासी चंदन नाग, नेतानार निवासी फुलकुमार, चितापदर निवासी मंदनाबती, लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम करेकोट निवासी घसनीन यादव, छिंदगांव निवासी चरण, ग्राम मिचनार निवासी सुबरी, सतसपुर निवासी डोमेश कुमार यादव, पारापुर निवासी दशरु, बास्तानार तहसील के ग्राम साडरा बोदेनार निवासी काड़े, बड़े...