Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: Engineering Services Examination

इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021
खास खबर, देश-विदेश

इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021

नई दिल्ली (IMNB). इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 का परिणाम दिनांक 28.03.2022 के प्रेस नोट द्वारा घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति हेतु योग्यताक्रम में 194 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई थी। आयोग ने इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 के नियम 13(iv) और (v) के अनुसार, अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार से नीचे के उम्‍मीदवारों की योग्यताक्रम में एक आरक्षित सूची भी बनाई है। रेल मंत्रालय द्वारा अब की गई मांग के अनुसार, आयोग, एतद्द्वारा, इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2021 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए आरक्षित सूची के उम्‍मीद्वारों में से 28 उम्‍मीद्वारों की अनुशंसा करता है। इनमें सामान्य वर्ग के 17 उम्‍मीदवार, अन्य पिछड़े वर्गों के 09 उम्‍मीद्वार तथा आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के 02 उम्मीद्वार शामिल हैं। इन उम्‍मीद्वारों की सूची संलग्‍न है। रेल मंत्रालय, अनुशंसित उम्‍मीद्वारों को सीधे ही सूचित करेगा। ...