Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: Final meeting of Christmas Sadbhavna mega rally today

क्रिसमस सदभावना मेगा रैली की फाइनल बैठक आज
छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

क्रिसमस सदभावना मेगा रैली की फाइनल बैठक आज

रायपुर। राजधानी में 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे निकलने वाली क्रिसमस सदभावना मेगा रैली को लेकर फाइनल बैठक शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे सालेम स्कूल में होगी। प्रादेशिक रैली का आयोजन रायपुर का मसीही समाज संयुक्त रूप से कर रहा है। रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल ने बताया कि महाधर्म गुरु बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रैली के रूट, झांकियों, क्वायर दलों, नृत्य दलों, कलीसियाओं, चर्चों, संगठनों, संस्थाओं, विभिन्न धर्म गुरुओं व जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की जानकारी दी जाएगी। मेगा रेली को लेकर सासन से प्राप्त का गाइड- लाइन भी बताई जाएगी। बैठक में सभी चर्चों, संगठनों, संस्थाओं आदि के प्रतिनिधियों से शामिल होने की अपील की गई है।...