मछली पालन से मोहित की आर्थिक स्थिति हुई सुदृढ़ प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त
बेमेतरा 08 दिसम्बर 2022-प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी आदमनी बढ़ाने के नए द्वार खोल दिए हैं। इसी क्रम में बेमेतरा जिले के ग्राम गांगपुर (ब) नवनीत महुआ सहकारी समिति के सदस्य मोहित कुमार ने बताया कि मछली पालन में संभावनाएं तलाशी और उम्मीद के मुताबिक सफलता भी पायी। उन्होने बताया कि काफी सालों से हम मछली पालन का काम करते आ रहे हैं जिसमें 5 से 6 लाख रुपये का लाभ हो रहा है। मोहित ने बताया कि वे वर्तमान में लगभग 6-7 तालाब में मछली पालन का कार्य कर रहे हैं। मछली पालन से आर्थिक समृद्धि की ओर कदम बढ़ाकर यह किसान परिवार अपनी दैनिक जरूरतों के अलावा दूसरी भौतिक सुविधाओं के सपने को भी पूरा कर रहा है। उन्होने बताया कि उनके समिति में लगभग 36 सदस्य हैं मछली पालन से उनका भी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुआ है। उन्होने बताया कि मछली पालन के लिए समय-समय पर हमें मत्...