Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: For establishment of industry in industrial area Lakhanpuri Application invited for allotment of land

औद्योगिक क्षेत्र लखनपुरी में उद्योग स्थापना के लिए भूमि आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

औद्योगिक क्षेत्र लखनपुरी में उद्योग स्थापना के लिए भूमि आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित

उत्तर बस्तर कांकेर 14 दिसम्बर 2022ः- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा चारामा तहसील के ग्राम लखनपुरी में औद्योगिक प्रयोजन के लिए कुल 53.30 हेक्टेयर भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है, जिसे विभिन्न साईज के 215 भूखण्डों में विभाजित की गई है, जिनमें से 25 भूखण्ड विभिन्न उद्योगों के लिए आबंटित किये जा चुके हैं। औद्योगिक क्षेत्र में संतृप्त श्रेणी के उद्योगों (अपात्र उद्योग) जैसे एल्कोहल, डिस्टलरी एवं एल्कोहल पर आधारित बेवरेजेस, आरा मिल (सॉ मिल), सभी प्रकार के पेलिथिन बेग, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल उत्पाद, पान मसाला, गुटखा, सुपारी एवं तंबाखू आधारित उद्योग, स्लाटर हाउस (बूचड़ खाना), पैक्ड ड्रिंकिग वाटर, कोल एवं कोक ब्रिकेट, कोल स्क्रीनिंग (कोल वाशरी को छोड़कर), चूना निर्माण, चूना पाउडर, चूना चिप्स, डोलोमाईट पाउडर एवं समस्त प्रकार के मिनरल पाउडर, एसबेस्टस एवं उस पर आधारित उ...