Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: Gold coins coming out of an ATM in Hyderabad

हैदराबाद के एक एटीएम से निकल रहे सोने के सिक्के, लगा दुनिया का पहला रियल टाइम Gold ATM
खास खबर, देश-विदेश

हैदराबाद के एक एटीएम से निकल रहे सोने के सिक्के, लगा दुनिया का पहला रियल टाइम Gold ATM

हैदराबाद में भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड ATM लॉन्च:5 किलो सोना रखने की क्षमता; 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक के गोल्ड क्वाइन निकलेंगे गोल्डसिक्का प्राइवेट लिमिटेड ने 3 दिसंबर को गोल्ड ATM लॉन्च किया। यह भारत और दुनिया का पहला रियल-टाइम गोल्ड ATM है। हैदराबाद में भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड ATM लॉन्च किया गया है। यह गोल्डसिक्का ATM सोने के सिक्के निकालता है। लोग इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड डाल कर सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। ATM की क्षमता 5 किलो सोना रखने की है। इसमें से 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक गोल्ड क्वाइन निकलेंगे। गोल्डसिक्का के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप ने कहा कि गोल्डसिक्का लिमिटेड कंपनी को 4 साल पहले स्थापित किया गया। हमारे CEO को ATM मशीन के माध्यम से सोने के सिक्के निकालने का एक इनोवेटिव कॉन्सेप्ट मिला। थोड़ी सर्चिंग करने के बाद, हमें पता चला कि यह संभव है...