Monday, March 27
Advt No D1567/22

Tag: Grand Satnam procession led by seven saints and Guru Khushwant Saheb

सात संतो एवं गुरु खुशवंत साहेब की अगुवाई में निकली भव्य सतनाम शोभायात्रा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

सात संतो एवं गुरु खुशवंत साहेब की अगुवाई में निकली भव्य सतनाम शोभायात्रा

मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया सपत्नीक शामिल हुए शोभायात्रा में 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित मिनिमाता भवन का लोकार्पण शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने किया जगह-जगह स्वागत रायपुर, 17 दिसंबर 2022/रायपुर जिले के आरंग नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सतमानी समाज विकासखंड आरंग के द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 266 वीं जन्मोत्सव के सम्मान में आज विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा सात संतो व धर्म गुरु खुशवंत साहेब की अगुवाई तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया व श्रीमती शकुन डहरिया की उपस्थिति में नव निर्मित मिनिमाता भवन से शुरू होकर अकोलीरोड, बस स्टैंड, नेताजी चौक से थाना व नगरपालिका कार्यालय के सामने से होते हुए हरदेवलाल बाबा चौक, महामाया पारा चौक, इंदिरा चौक होते हुए कालेज चौक स्थित सतनाम मंगल भवन में पहुंची। जहां समाज के द्वारा सभा का आयोजन क...