Tuesday, March 28
Advt No D1567/22

Tag: Inside story of Chinese conspiracy in Arunachal’s Tawang? Indian army gave complete information

अरुणाचल के तवांग में चीनी साजिश की इनसाइड स्टोरी? भारतीय सेना ने दी पूरी जानकारी
खास खबर, देश-विदेश

अरुणाचल के तवांग में चीनी साजिश की इनसाइड स्टोरी? भारतीय सेना ने दी पूरी जानकारी

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प   के बाद भारतीय सेना   ने बयान जारी कर वास्तविक नियंत्रण रेखा  पर मौजूदा हालात की जानकारी दी है.   अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प  हुई है, जिसके बाद भारतीय सेना  की तरफ से जारी बयान में बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा   पर चीन के सैनिक यांग्त्से एरिया की तरफ बढ़े थे, लेकिन इस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही भारतीय टुकड़ी ने देख लिया और चीन की घुसपैठ को रोक दिया. भारत के 6-7 और चीन के 9-10 सैनिक जख्मी अरुणांचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच झड़प उस वक्त हुई, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा   पर चीन के सैनिक यांग्त्से एरिया की तरफ बढ़ रहे थे. इस दौरान दोनों ओर से हाथापाई और धक्कामुक्की भी हुई, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों को चोटें भी आई हैं. बताया जा...