*सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता के कार्यो में एन.एस.एस. के विद्यार्थियों की होगी भागीदारी*
*राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न*
रायपुर, 09 दिसम्बर 2022/ राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक विगत् दिवस संचालक, उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती शारदा वर्मा की अध्यक्षता में सपन्न हुई। संचालक श्रीमती वर्मा ने इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता के कार्याें में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के लिए विशेष जोर दिया। बैठक में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने समस्त जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के विद्यार्थियों को प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अंतर्विभागीय लीड एजेंसी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यो में एन.एस.एस....